चुनावी संकल्प

बदलो रिवाज़ चुनो युवा आवाज़

संकल्प पत्र (मंडी - ग्रामीण)
5 वर्ष 10 प्राथमिकताएं

  • मंडी विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन विस्तार की अपार संभावनाएं हैं माँ घूमावती देवी, जनीतरी धार, झुम्बा री जोगणी, माहन देव, रछेरा देव इत्यादि देव स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आधारभूत सरंचनाओं का निर्माण किया जाएगा।
  • ब्यास नदी के तट पर बसे होने के बावजूद मंडी विधानसभा क्षेत्र का बहुत बड़ा हिस्सा सिंचाई सुविधाओं से वंचित है। हर गावं - हर खेत तक पानी पहुँचाना मेरा सर्वोच्च लक्ष्य रहेगा।
  • हर पंचायत में लाइब्रेरी, खेल मैदान व जिम पहले दो वर्षों की प्राथमिकता रहेगी।
  • हर घर सौर ऊर्जा चलित लाइट उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • बालहडू (चलोह), द्रोबड़ु (जनेड), अरनोडी (तुंगल) में खेल स्टेडियम का निर्माण।
  • हर गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा और कच्ची सड़क को पक्की सड़क में परवर्तित किया जाएगा।
  • मंडी में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जायेंगे जिससे युवाओं को रोजगार का मार्ग प्रशस्त हो।
  • मक्की प्रसंस्करण उद्योग स्थापित किया जाएगा।
  • बिलासपुर स्थित कामधेनु दुग्ध उद्योग की तर्ज पर मंडी विधानसभा क्षेत्र में सोसाइटी स्थापित की जाएगी जिससे महिलाओं को अतिरिक्त आय हो सके।

संकल्प पत्र (मंडी - शहर)

  • शिवरात्रि हमारी पहचान है, हमारी शान है। देव संस्कृति के अनुरूप इस मेले का आयोजन और अधिक भव्यता से करना।
  • मंडी सांस्कृतिक राजधानी " इस उपमा को धरातल पर उतारने के लिए मंडी में ऑडिटोरियम का निर्माण जहाँ थिएटर, कवि गोष्टी, संगीत जैसे कार्यक्रमों की सुविधा हो।
  • नगर निगम के साथ मिलकर शहर में सड़कों, गलियों और नालियों के निर्माण के लिए सुनियोजित योजना बनाना ताकि गलियों को बार-बार न उखाड़न पड़े।
  • शहर को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाना।
  • मंडी शहर में नए पार्किंग स्थलों के निर्माण के लिए युद्ध स्टार पर कार्य।
  • मंडी में सर्कुलर रोड का निर्माण।
  • पुरानी मंडी से पड्डल के पुल का निर्माण तेजी से पूरा करना।
  • सुकेती और सकोडी खड्ड का तटीकरण करना जिससे पार्किंग के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं के लिए दुकानों का भी निर्माण हो।
  • कारगिल पार्क को वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी तरह की सुविधाओं से युक्त परिसर में विकसित करना एवं वरिष्ठ नागरिकों की किसीर भी तरह से सहायता के लिए स्वयंसेवियों का एक समूह खड़ा करना।
  • मंडी में प्रदेश की सबसे शानदार लाइब्रेरी का निर्माण करना।

आदरणीय प्रबुद्ध मतदाताओं, मैंने स्वयं से वादा किया है कि अगले पांच वर्षों में एक विधायक के रूप मे नहीं बल्कि एक बेटे, एक भाई के रूप में काम करूँगा। यह संकल्प अन्य किसी भी संकल्प से बड़ा है। मेरे इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए आपके आशीर्वाद, विश्वास और समर्थन की आवश्यकता है।

मंडी मांगे परिवर्तन